वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। कोलकाता, लखनऊ, भोपाल और श्रीनगर में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 7 जुलाई तक चलने वाले विरोध का पहला चरण शुरू किया है। राजस्थान में भी जुमे की नमाज़ के बाद मस्जिदों के बाहर प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने कानून वापस लेने की मांग की है।